देवरिया : ये ठगों का बंधन है , जो देश की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं : केशव प्रसाद मौर्या
देवरिया ,09 मई ( हि . स . ) । भारतीय जनता पार्टी से लोक सभा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने किया नाम
फोटो


फोटो


फोटो


फोटो


फोटो


फोटो


देवरिया ,09 मई ( हि . स . ) । भारतीय जनता पार्टी से लोक सभा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने किया नामांकन अपने गांव बरपार में अपनी माता शशि मणि और पिता पूर्व सांसद श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी से आशीर्वाद ले कर आज नामांकन के लिए निकले ।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और शशांक मणि का जगह - जगह स्वागत किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ये भीड़ बता रही है कि शशांक मणि को देवरिया की जनता चार लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतने का कार्य करेगी । उन्होंने कहा कि ये ठगों का बंधन है । जो देश की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं, देश की सेना पर प्रश्नचिन्ह उठाना, हिंदू संस्कृति का अपमान करना, गरीबों का हक लूटना इनका काम है । उन्होंने कहा कि देश के ज्वलंत मुद्दों का समाधान भाजपा सरकार में हुआ है, चाहे राम मंदिर का निर्माण हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने की बात हो, किसानों की आय बढ़ाने की बात हो, महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो, सभी कार्य देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हुआ है ।

उन्होंने कहा कि देवरिया के सोना सोनार, रामचंद्र विद्यार्थी को भी याद किया । इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने सपा नेता डब्लू मणि को पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई ।

इस अवसर पर निवर्तमान सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी, सूर्य प्रताप शाही, विजय लक्ष्मी गौतम, रविंद्र कुशवाहा, शशांक मणि, जय प्रकाश निषाद, देवरिया भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, कुशीनगर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, डा रतनपाल सिंह, डा शलभ मणि त्रिपाठी, दीपक मिश्रा शाका, सुरेंद्र चौरसिया, सुरेंद्र कुशवाहा, डा असीम कुमार, रामकोला विधायक विजय गौड़, पंडित गिरीश चंद तिवारी, संतराज यादव, लोकसभा प्रभारी जयप्रकाश शाही, जितेंद्र प्रताप राव, एस एन सिंह, नपा अध्यक्ष अलका सिंह , छठे लाल निगम, संजीव शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, गंगा सिंह कुशवाहा, महामंत्री श्रीनिवास मणि, अरविंद चौहान, योगेश प्रजापति उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/बृजनंदन