प्रत्याशियों पर निगरानी हेतु 21 स्टैटिक टीम गठित बिहारशरीफ 8 मई (हि.स)। बुधवार को जिला
बिहारशरीफ, 8 मई (हि.स)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी, नालंदा शशांक शुभंकर द्वारा सोगरा ह
प्रत्याशियों पर निगरानी हेतु 21 स्टैटिक टीम गठित बिहारशरीफ 8 मई (हि.स)। बुधवार को जिला


बिहारशरीफ, 8 मई (हि.स)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी, नालंदा शशांक शुभंकर द्वारा सोगरा हाई स्कूल मैदान से लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के लिए विधानसभा वार 21 स्टैटिक निगरानी टीम वाहन को हरी झंडी दिखाकर बुधवार को रवाना किया गया ।

स्टैटिक निगरानी टीम निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में अत्यधिक प्रचार खर्चा, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तु के रूप में वितरण , अवैध शस्त्रों, गोला बारूद, शराब या असामाजिक तत्वों आदि पर नजर रखेगी ।इसके लिए विधानसभा वार 21चेक पोस्ट बनाए गए हैं ।

इस टीम का दायित्व मुख्यतः आने जाने वाले वाहनों को चेकिंग करना,जिनका प्रयोग अभ्यर्थियों /राजनीतिक दलों या उनके कार्यकर्ताओं द्वारा निर्वाचन कार्य में किया जा रहा है का होगा और वे सुनिश्चित करेंगे कि इन प्रयुक्त वाहनों में राजनीतिक दलों /अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित दिशा निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है अथवा नहीं ।उल्लंघन की स्थिति में विधि सम्मत कार्रवाई उनके स्तर से निर्मित विभिन्न चेक पोस्ट पर स्टैटिक रहकर टीम औचक रूप से घूम-घूम कर अपने विधानसभा क्षेत्र में निर्मित विभिन्न चेक पोस्ट पर स्टैटिक होगी ।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा