तीसरे चरण में बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर 77.53 प्रतिशत हुआ मतदान
कोलकाता, 08 मई (हि.स.)। तीसरे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर 77.53 प्रतिशत मतद
Voting 3e


कोलकाता, 08 मई (हि.स.)। तीसरे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर 77.53 प्रतिशत मतदान हुआ है। सात मई को शाम पांच बजे तक लगभग 74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बुधवार को संशोधित आंकड़ा जारी किया गया।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 81.52 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके बाद मालदा दक्षिण में 76.69 प्रतिशत, मालदा उत्तर 76.03 प्रतिशत और जंगीपुर में 75.72 प्रतिशत मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल में कुल 73 लाख 37 हजार 651 मतदाता हैं। मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला था। इस दौरान चुनाव आयोग ने 13 हजार 600 राज्य पुलिस कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 334 कंपनियों को तैनात किया था।

बंगाल की मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ है। खगेन मुर्मू मालदा उत्तर में भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ प्रसून बनर्जी तृणमूल से हैं। कांग्रेस उम्मीदवार मुस्ताक आलम हैं। 2019 में मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार कांग्रेस ने यहां ईशा खान चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शाहनवाज अली रेहान और श्रीरूपा मित्रा चौधरी क्रमशः तृणमूल और भाजपा के उम्मीदवार हैं। जंगीपुर में तृणमूल के उम्मीदवार खलीलुर रहमान हैं। भाजपा ने इस सीट से धनंजय घोष को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने मोहम्मद मुर्तजा हुसैन को उम्मीदवार बनाया है। मुर्शिदाबाद में माकपा से मोहम्मद सलिम, तृणमूल उम्मीदवार से अबु ताहेर खान और भाजपा से गौरी शंकर घोष उम्मीदवार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/वीरेन्द्र/वीरेन्द्र