देश में हर साल करीब 10 हजार बच्चे थैलेसीमिया मेजर के साथ होते हैं पैदा : डॉ शुचि जैन
वाराणसी, 08 मई (हि.स.)। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर बुधवार को नेशनल हेल्थ मिशन तथा ममता हेल्थ इंस्टीटयू
जागरूकता कार्यक्रम 


वाराणसी, 08 मई (हि.स.)। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर बुधवार को नेशनल हेल्थ मिशन तथा ममता हेल्थ इंस्टीटयूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त सहयोग से बीएचयू सरसुंदर लाल चिकित्सालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में मरीजों को जागरूक किया गया।

चिकित्सालय में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एडोलसेंट हेल्थ एंड डेवलपमेंट (साथिया केंद्र) में सेंटर की नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ.संगीता राय तथा चिकित्सालय अधीक्षक के निर्देशन में खतरनाक रक्त विकार के बारे में बताया गया।

स्त्री व प्रसूति तंत्र विभाग की डॉ शुचि जैन ने बताया कि 8 मई को विश्वभर में विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। थैलेसीमिया एक खून की आनुवांशिक असामान्यता है जिसमें प्रभावित लोगों को खून की कमी रहती है। विश्व थैलेसीमिया दिवस इस खतरनाक रक्त विकार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व समर्थन दिखाने के लिए मनाया जाता है। भारत में लगभग 4 फीसद लोगों में इस बीमारी का आनुवंशिक गुण मौजूद होता है। जब माता-पिता दोनों इसके वाहक होते हैं, तो उनके बच्चों में इस बीमारी के साथ पैदा होने की 25 फीसदी संभावना होती है, जिसे थैलेसीमिया मेजर भी कहा जाता है।

उन्होंने बताया कि हमारे देश में हर साल लगभग 10 हजार बच्चे थैलेसीमिया मेजर के साथ पैदा होते हैं। अफसोस की बात है कि किसी भी समय भारत में लगभग एक लाख मरीज़ को नियमित बाहर से रक्त चढाने की जरुरत पड़ती हैं। लेकिन इन सभी से बचा जा सकता है, जैसा कि दुनिया के कई अन्य देशों ने काफी सफलतापूर्वक किया है।

विभाग की डॉ ममता ने बताया कि हमारी प्राथमिक भूमिका उस बीमारी की प्रभावी रोकथाम में रहती है जो हीमोग्लोबिन के उत्पादन को प्रभावित करती है, जिसके लिए आजीवन उपचार और देखभाल की आवश्यकता होती है। हम सभी गर्भवती महिलाओं की प्रारंभिक गर्भावस्था में थैलेसीमिया की जांच करने की प्रथा का दृढ़ता से समर्थन करते हैं, यदि ऐसा पहले नहीं किया गया हो। यदि दोनों साथी इस स्थिति के वाहक हैं तो भ्रूण का भी सही समय पर परीक्षण किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने बताया हम थैलेसीमिया मुक्त भविष्य को प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ सभी अच्छे प्रयासों के लिए एकजुट हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश