जींद : धोखाधड़ी कर हडपे कनाडा के हजारों डॉलर व भारतीय करंसी
जींद, 8 मई (हि.स.)। कनाडा में रहने वाले व्यक्ति से काम की मांग को लेकर झांसे में ले साढ़े 15 लाख रुप
जींद : धोखाधड़ी कर हडपे कनाडा के हजारों डॉलर व भारतीय करंसी


जींद, 8 मई (हि.स.)। कनाडा में रहने वाले व्यक्ति से काम की मांग को लेकर झांसे में ले साढ़े 15 लाख रुपये की राशि हड़प ली गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को दंपत्ति व उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

गोहाना रोड निवासी डॉ. सुमन अहलावत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति के पास कनाडा की नागरिकता है। वह भी समय-समय पर अपने पति के पास जाती रहती है। मार्च 2020 में कोविड के समय उसके पति के पास अर्बन इस्टेट निवासी सुभाष चंद्र का फोन आया कि अक्षय नाम का लड़का स्टडी वीजा पर कनाडा आया हुआ है। जिसके पास कार्य नहीं है और न रहने के लिए जगह है। इसकी मदद करो। इसके बाद अक्षय के माता व पिता भी उनके पास आए। उसके पति ने मानवता के नातेअक्षय को काम दिलाया और रहने की लिए मकान दिया।

इस पर अक्षय ने उनको अपनी बातों के झांसे में ले लिया। अक्षय के माता पिता ने उनसे अलग-अलग समय में 9.50 लाख रुपये नकद लिए। इसके बाद उसके पति गजेन्द्र ने वर्ष 2021 में अक्षय को भारत वापसी के समय 10 हजार कनाडाई डॉलर दिए, जोकि अक्षय ने उनके घर पर देने थे लेकिन अक्षय ने उनको बातों में लेकर रुपये कुछ समय बाद देने की बात कही। इसके बाद अक्षय कनाडा चला गया और उसके पति के मकान के नीचे के हिस्से में रहने लगा और उसके पति के बैंक खातों व ईमेल की आइडी की जानकारी लेकर उसके पति के खाते से वर्ष 2021 से वर्ष 2022 तक उनकी बिना जानकारी के 44 हजार कनाडाई डालर अपने व अपने माता पिता के खातों में ट्रांसफ र कर दिए। जब उनको इस बारे में जानकारी लगी तो अक्षय ने रुपये वापस लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।

बुधवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अर्बन इस्टेट निवासी नरेश कुमार व उसकी पत्नी सरिता और उसके बेटे अक्षय के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव