लोकसभा चुनाव : गुजरात में 3 बजे तक 47 फीसदी मतदान, वलसाड आगे व अमरौली पिछड़ा
अहमदाबाद, 7 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में गुजरात की 25 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। दिन के 3 बजे तक
वोटिंग


वोटिंग


अहमदाबाद, 7 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में गुजरात की 25 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। दिन के 3 बजे तक राज्य में 47 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक वलसाड सीट पर 58 फीसदी और सबसे कम अमरेली सीट के लिए 37.82 फीसदी मतदान हुआ है। दिन के एक बजे तक सबसे अधिक बनासकांठा और सबसे कम पोरबंदर में चुनाव हुआ था।

गुजरात में लोकसभा चुनाव में 3 बजे तक 47.03 फीसदी मतदान हुआ है। इन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले करीब 3.33 फीसदी कम मतदान हुआ है। मंगलवार को 3 बजे तक कच्छ में 41.18 फीसदी, पाटण में 46.69, मेहसाणा 48.15, साबरकांठा में 50.36, गांधीनगर में 49, अहमदाबाद ईस्ट 43.55, अहमदाबाद वेस्ट 42.21, सुरेन्द्रनगर 40.93, राजकोट 46.47, जामनगर 42.52, जूनागढ़ 44.47, अमरेली 37.82, भावनगर 40.96, आणंद 52.49, खेड़ा 46.11, पंचमहाल 45.72, दाहोद 46.47, वडोदरा 48.48, छोटा उदेपुर 54.24, भरुच 54.9, बारडोली 51.97, नवसारी 48.03, वलसाड में 58.05 फीसदी मतदान हुआ है। सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा का उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की 17 शिकायतें

कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से मतदान को लेकर विभिन्न मामलों में 17 शिकायतें की है। इन शिकायतों के लिए कांग्रेस के 20 वकीलों की टीम काम कर रही है। लीगल सेल के चेयरमैन योगेश रवाणी, कन्वीनर निकुंज बल्लर, बालुभाई पटेल के साथ संकलन कर शिकायत की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/सुनील