Enter your Email Address to subscribe to our newsletters







ऋषिकेश, 06 मई (हि.स.)। रायवाला थाना क्षेत्र केअंतर्गत देहरादून-जंगलात रोड पर पुलिस ने तीन पानी पुलिया के नीचे एक अज्ञात नवयुवती का शव बरामद किया है। रायवाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला रेत कर की गई लगती है।
थाना रायवाला के प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि तीन पुलिया के नीचे एक युवती का शव पड़ा हुआ है। इस पर रायवाला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत किसी धारदार हथियार से गला रेतने के कारण प्रतीत होती है। युवती के गले में गहरे घाव के निशान मिले हैं।
युवती ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की जींस पहनी हुई है, उसके दाएं हाथ में काला धागा बांधा हुआ है। युवती की उम्र लगभग 20 से 25 साल के लगभग लग रही है। शव के पास एक जैकेट भी पड़ा मिला। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त और युवती की मौत का कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/सत्यवान/रामानुज