अमित शाह ने पुदुक्कोट्टई के कोट्टई भैरवर मंदिर में पूजा-अर्चना की
चेन्नई (तमिलनाडु) , 30 मई (हि.स.)। तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु
अमित शाह ने पुदुक्कोट्टई के कोट्टई भैरवर मंदिर में पूजा-अर्चना की


अमित शाह ने पुदुक्कोट्टई के कोट्टई भैरवर मंदिर में पूजा-अर्चना की


चेन्नई (तमिलनाडु) , 30 मई (हि.स.)। तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को यहां तिरुमायम में कोट्टई भैरवर मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ दर्शन और पूजा के लिए सड़क किनारे स्थित मंदिर में गए। मंदिर के पुजारियों ने जोड़े का शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई ने दौरे के बारे में कहा कि शाह की यात्रा जो पहले अप्रैल में निर्धारित की गई थी वह इस बात का उदाहरण है कि वे तमिल संस्कृति और प्रथाओं से किस तरह से जुड़े हुए हैं।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा प्रबंधित किले की बाहरी दीवारों के उत्तरी किनारे पर स्थित, कोट्टई भैरवर मंदिर भगवान शिव के एक रूप भैरवर को समर्पित है। केंद्रीय मंत्री शाह के आगमन पर अन्नामलाई के अलावा एच राजा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे जिन्होंने शाह के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया। बाद में केंद्रीय मंत्री तिरुपति के लिए रवाना हो गए।

अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 12 अप्रैल को तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान हमारे माननीय गृह मंत्री को इस मंदिर का दौरा सुनिश्चित किया गया था। लेकिन प्रतिकूल न होने की वजह से उनके विमान से आने की यात्रा रद्द कर दिया गया। हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने संकल्प लिया कि वह चुनाव समाप्त होने से पहले मंदिर का दौरा करेंगे और भैरवर का आशीर्वाद लेंगे।

शाह की यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अन्नामलाई ने कहा, आज उनकी यात्रा इस बात का उदाहरण है कि वह खुद को हमारी तमिल संस्कृति और प्रथाओं से कितनी निकटता से जोड़ते हैं। शाह ने तिरुमायम में सत्य गिरीश्वरर मंदिर का भी दौरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/प्रभात