नांगलोई में बम विस्फोट करने की धमकी वाला मेल भेजने के आरोप में नाबालिग धरा गया
नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस मुख्यालय को ई-मेल करके नांगलोई इलाके में बम धमाका करने की धमक
नांगलोई में बम विस्फोट करने की धमकी वाला मेल भेजने के आरोप में नाबालिग धरा गया


नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस मुख्यालय को ई-मेल करके नांगलोई इलाके में बम धमाका करने की धमकी देने के आरोप में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि शरारत की वजह से उसने यह मेल किया था।

पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार मेल मिलने के बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उस नाबालिग लड़के को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की गई और काउंसलिंग करने के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया।

इसमें कहा गया, मेल शरारत के तौर पर भेजा गया था। उचित परामर्श के बाद किशोर को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार एक मई को दिल्ली एनसीआर के 200 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की ई-मेल ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। दिनभर दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड की गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आ रही थीं। इसके अगले दिन पुलिस को राष्ट्रपति भवन में बम धमाके की ऐसी ही झूठी कॉल मिली थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्विनी/सुशील/दधिबल