सोनीपत: भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल व बसपा के उमेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया
-भाजपा प्रत्याशी की कवरिंग उम्मीदवार के रूप में धर्मपत्नी गीता ने भरा नामांकन -लोकसभा के आम चुनावो
3 Snp-5, 5A, 5B  सोनीपत: लाेकसभा सोनीपत से नामांकन करने वाले उम्मीनदार माहन लाल बडौली, व अन्य


3 Snp-5, 5A, 5B  सोनीपत: लाेकसभा सोनीपत से नामांकन करने वाले उम्मीनदार माहन लाल बडौली, व अन्य


3 Snp-5, 5A, 5B  सोनीपत: लाेकसभा सोनीपत से नामांकन करने वाले उम्मीनदार माहन लाल बडौली, व अन्य


-भाजपा प्रत्याशी की कवरिंग उम्मीदवार के रूप में धर्मपत्नी गीता ने भरा नामांकन

-लोकसभा के आम चुनावों के लिए नामांकन जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 मई: डा. मनोज कुमार

सोनीपत, 3 मई (हि.स.)। लोकसभा के आम चुनावों के अंतर्गत शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी भाजपा के उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार उमेश कुमार ने नामांकन जमा करवाये। भाजपा प्रत्याशी की कवरिंग उम्मीदवार के रूप में उनकी धर्मपत्नी गीता सहित दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया लोकसभा चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन कुल पांच नामांकन भरे गए, इनमें एक कवरिंग कैंडिडेट भी शामिल रही। नामांकन प्रक्रिया के प्रारंभ होने के उपरांत शुक्रवार को सर्वाधिक नामांकन भरे गए।

भाजपा के उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा प्रदेश सरकार के मंत्री महिपाल ढांडा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा उपस्थिति में अपना नामांकन जमा करवाया। भाजपा प्रत्याशी बड़ौली गांव के निवासी हैं जो एक व्यवसायी हैं।

बसपा के उम्मीदवार के रूप में गुहणा निवासी उमेश कुमार गहलावत ने नामांकन जमा करवाया, इनका व्यवसाय खेती है। दो व्यक्तियों ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन भरे हैं। इनमें बिचपड़ी गांव निवासी जगबीर सिंह तथा हरसाना कलां निवासी संत धर्मबीर चोटीवाला हैं। निर्दलीय प्रत्याशी जगबीर सिंह और संत धर्मबीर चोटीवाला ने अपना व्यवसाय कृषि दर्शाया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक अपना नामांकन 6 मई तक जमा करवा सकते हैं। नामांकन की अंतिम तारीख के बाद कोई नामांकन नहीं लिया जाएगा। तदोपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव