चोरी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
मुंबई28 मई ,(हि.स )। नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरो
चोरी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार


मुंबई28 मई ,(हि.स )। नायगांव पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा की टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 4 लोगो को गिरफ्तार कर 6 अपराधों की गुत्थी सुलझाई है।

यह कार्रवाई अपराध जांच शाखा के एपीआई रोशन देवरे व एपीआई गणेश केकान की टीम ने की है।पुलिस ने बताया कि,10 मई को सुबह 4:00 बजे नायगांव थाना क्षेत्र में साधना होटल के पास खड़े शिकायतकर्ता के टेंपो के केबिन से दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोबाइल फोन चुरा लिया। साथ ही शिकायतकर्ता के गूगल पे खाते से 11 मई को 5,000 रुपये,12 मई को 25,000, 50,000 व 25,000 रुपये,14 मई को 2,430 रुपये सहित कुल मिलाकर 1,07,430 रुपये की नगदी उड़ा ली गई। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस ने (1).रुपेश इंद्रजित यादव,(2).अर्जुन विरेंद्र यादव,(3).मोहम्मद हसन जुनेद शेख और (4) बशीर आलमगीर शेख को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ की गई तो उन्होंने 6 अपराध स्वीकार कर लिए। पुलिस ने इनके पास से चुराए गए मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान के साथ-साथ अपराध करते समय इस्तेमाल किया गया वाहन सहित ,कुल 1,64,000 रुपये का माल जप्त किया है।

पुलिस ने बताया कि,बशीर आलमगीर शेख नाम के आरोपी पर पहले से ही मुंबई सिटी पुलिस कमिश्नरेट में 4 और नायगांव पुलिस स्टेशन में 3 मामले दर्ज हैं।रूपेश इंद्रजीत यादव के खिलाफ नायगांव में जबरन चोरी के 5 मामले दर्ज है।

हिंदुस्थान समाचार/