स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारे रोनी ओ'सुलिवन
लंदन, 2 मई (हि.स.)। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोनी ओ'सुलिवन बुधवार को स्टुअर्ट बिंगहैम से 13-10 से हा
World Snooker Championship-Ronnie OSullivan


लंदन, 2 मई (हि.स.)। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोनी ओ'सुलिवन बुधवार को स्टुअर्ट बिंगहैम से 13-10 से हारकर स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हो गए।

सात बार के विश्व चैंपियन ने सोमवार को शेफील्ड में रयान डे को 13-7 से हराकर रिकॉर्ड 22वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने की उनकी उम्मीद एक कठिन क्वार्टर फाइनल के बाद खत्म हो गई, क्योंकि 2015 के विश्व चैंपियन बिंगहैम ने आखिरी छह फ्रेम में से पांच फ्रेम अपने नाम कर लिए।

इस हार के बाद रोनी विश्व की नंबर 1 रैंकिंग भी खो देंगे जो उन्होंने अप्रैल 2022 से हासिल की थी जबकि मार्क एलन पहली बार इस सूची में शीर्ष पर होंगे।

इस बीच, दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जड ट्रम्प भी सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहे। 2019 के विश्व चैंपियन ट्रम्प को क्वालीफायर जैक जोन्स ने 13-9 से हरा दिया।

जोन्स पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रूसिबल में अपने दूसरे दौरे में एक कदम और आगे बढ़ते हुए अपने करियर में दूसरी रैंकिंग इवेंट सेमीफाइनल में जगह बनाई।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील