अजमेर के मसूदा में नांदसी केन्द्र पर दोबारा वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगने लगी कतार
अजमेर, 2 मई (हि.स.)। राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ स
मतदान के लिए लगी कतार।


अजमेर, 2 मई (हि.स.)। राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर गुरुवार को पुनर्मतदान हो रहा है। इस बूथ की वोटर लिस्ट में 753 मतदाता हैं जिन्हें दोबारा अपने मताधिकार इस्तेमाल करने का मौका मिला है। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। यहां सवेरे 9 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई है।

अजमेर लोकसभा सीट के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में हुए मतदान के जरूरी दस्तावेज व सामग्री गुम हो गई थी। इसके बाद निर्वाचन विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही माना और एक्शन लेते हुए चार मतदान कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस बूथ पर दोबारा मतदान के निर्देश दिए थे। जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि 26 अप्रैल को राजस्थान में दूसरे चरण के हुए मतदान में अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ नंबर 195 पर मतदान के बाद मतदान कर्मी वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच मतदान सामग्री का बैग, जिसमें रजिस्टर और कुछ जरूरी दस्तावेज थे, वो बीच रास्ते में गुम हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप