कुणाल को तृणमूल से हटवाने के लिए तृणमूल नेताओं के बीच हुआ व्हाट्सएप चैट वायरल
कोलकाता, 01 मई (हि.स.) । ममता बनर्जी से कुणाल घोष को पार्टी से निलंबित करने के लिए कहें। बुधवार को त
कुणाल को तृणमूल से हटवाने के लिए तृणमूल नेताओं के बीच हुआ व्हाट्सएप चैट वायरल


कोलकाता, 01 मई (हि.स.) ।

ममता बनर्जी से कुणाल घोष को पार्टी से निलंबित करने के लिए कहें। बुधवार को तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी को भेजा गया एक व्हाट्सएप संदेश सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हो गया। उस मैसेज पर सुदीप की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। संयोगवश, बुधवार दोपहर को तृणमूल ने कुणाल को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया है। इसके तुरंत बाद, कई व्हाट्सएप संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ये मैसेज 'सारा बांग्ला फायरवर्क्स एसोसिएशन' के नेता बाबला रॉय ने सुदीप को भेजा था। बाबला ने उस मैसेज में सुदीप से कहा है कि उसने कुणाल को सस्पेंड करने के लिए मुख्यमंत्री को भी मेल भेजा है। उन्होंने इस बारे में पूर्व मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को भी कहा है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कुणाल ने मीडिया के सामने यह भी दावा किया कि उन्हें सुदीप को भेजे गए इन संदेशों के बारे में सोशल मीडिया से पता चला।

बाबला ने स्वीकार किया है कि सुदीप को भेजा गया व्हाट्सएप संदेश उनका है। उन्होंने कहा, ''''कुणाल तृणमूल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसलिए मैंने नेत्री ममता और सुदीप दा से अनुरोध किया है। कुणाल जिस तरह से पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उससे पार्टी को बचाने के लिए मैंने यह मैसेज भेजा है, ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो। मैं फिर कहता हूं, कुणाल को पार्टी से निकाल दीजिए।''''

बाबला के संदेश पर उत्तर कोलकाता के निवर्तमान सांसद सुदीप की प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुदीप बाबला को कुणाल से बचने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही सुदीप ने उनसे एक जून को वोट तक इंतजार करने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश