कांग्रेस का पुलिस पर सौतेले व्यवहार व एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप
जोधपुर, 2 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा और अन्य कांग्रेस नेत
मुकदमा दर्ज करने पर जताया आरोप


जोधपुर, 2 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा और अन्य कांग्रेस नेताओं पर फलोदी में मुकदमा दर्ज करने और बीजेएस कॉलोनी में मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस नेताओं ने इन मामलों में पुलिस पर सौतेले व्यवहार व एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है।

कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, पूर्व विधायक मनीषा पंवार और कांग्रेस के उत्तर शहर जिलाध्यक्ष सलीम जोशी व दक्षिण शहर जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने गुरुवार को एक होटल में प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा मतदान बूथों पर कब्जा कर फर्जी मतदान करने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के बाद भी पुलिस द्वारा कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। भाजपा ने पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से कई जगहों पर फर्जी मतदान किया, बूथों पर कब्जा कर कांग्रेस के एजेंटों व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं पर झूठी एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। उन्होंने पुलिस थाना फलोदी में दर्ज एफआईआर में निष्पक्ष जांच की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेएस कॉलोनी के बूथों पर भाजपा नेता हनुमानसिंह खांगटा के नेतृत्व में बाहर से बुलाए गए लोगों के माध्यम से फर्जी मतदान कराया गया। साथ ही बूथों पर जबरन घुसकर कब्जे का प्रयास किया। इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग व पुलिस विभाग को कई बार की गई। भाजपा द्वारा 150-200 लोगों को बूथों के पास एक गार्डन व मकान में फर्जीवाड़े के लिए बुलाया गया जिसके संबंध में तीन बार जिला कलक्टर को फोन किया लेकिन वक्त रहते कोई कदम नहीं उठाया। जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर फर्जीवाड़ा रूकवाने का प्रयास किया तो हनुमानसिह खांगटा व उनके गुर्गों ने निहत्थे कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के भतीजे अभिमन्युसिंह व कार्यकर्ताओं के साथ हथियारों से मारपीट की तथा गाडिय़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके संबंध में कार्रवाई नहीं किये जाने पर घटना स्थल पर कांग्रेस ने धरना दिया अैर पुलिस थाना महामंदिर में रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन अभी तक इस मामले में भाजपा नेताओं व सरकार के दबाव की वजह से पुलिस द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं इसी थाने में भाजपा नेताओं व सरकार के दबाव में पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरूद्ध एक झूठी रिपोर्ट दर्ज की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप