लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी, अवश्य करें मतदान: प्रियंका निरंजन
- प्राथमिक विद्यालय बामी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर वासित अली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम म
लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी, अवश्य करें मतदान: प्रियंका निरंजन


- प्राथमिक विद्यालय बामी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर वासित अली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

मीरजापुर, 02 मई (हि.स.)। लालगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बामी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर वासित अली के प्रांगण में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करने का अधिकार पांच वर्ष में एक बार ही मिलता है। इसलिए मतदाता मतदान का प्रयोग अवश्य करें। मतदान सभी व्यक्ति का कर्तव्य व फर्ज है। लोकतंत्र में भागीदारी सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करें ताकि जनपद प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदान में पहले स्थान पर रहे। मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों समेत मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना योगदान दें। खंड विकास अधिकारी ने गीत के माध्यम से कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है, जब मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। यूपीएस के बच्चों ने नाटक के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। संचालन नागेंद्र दुबे व दिनेश चौबे ने किया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी गुलाबचंद्र, तहसीलदार आशीष पांडेय, नायब तहसीलदार मधु जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित