सीबीआई ने संभाली नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच
- सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को मौके पर पहुंच शुरू की जांच - नफे सिंह के पुत्र और भतीजे
बहादुरगढ़ में वारदात स्थल पर जांच पड़ताल करते सीबीआई के अधिकारी।


- सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को मौके पर पहुंच शुरू की जांच

- नफे सिंह के पुत्र और भतीजे से ली केस की जानकारी

झज्जर, 2 मई (हि.स.)। सवा दो महीने पहले बहादुरगढ़ में बराही रेलवे फाटक के पास हुई इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की हत्या के मामले की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संभाल ली है।

घटना के दौरान नफे सिंह के साथ गाड़ी में मौजूद उनके कार्यकर्ता जयकिशन की भी हमलावरों की गोलियों से मौत हो गई थी। मामले की छानबीन को लेकर सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार को बहादुरगढ़ में पहुंचे और हरियाणा पुलिस की एसआईटी से जानकारी ली।

टीम के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। उनके साथ बहादुरगढ़ के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी साथ रहे। सीबीआई के अधिकारियो ने स्व. नफे सिंह राठी के परिजनों से भी केस के बारे में जानकारी ली। फिलहाल सीबीआई ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को केस की फाइल सीबीआई को हैंडओवर कर दी जाएगी।

बता दें कि नफे सिंह राठी की 25 फरवरी की शाम 5 बराही फाटक के नजदीक नफे सिंह राठी और उनके समर्थक जयकिशन दलाल की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके भांजे संजय और गनमैन संजीत कबलाना गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

मामले में लाइनपार थाना पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, सरोज के चचिया ससुर व पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, कर्मवीर राठी के पुत्र कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम के पुत्र सतीश नंबरदार, उनके भतीजे राहुल और गौरव, नप के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, कांग्रेस नेता विजेंद्र राठी व उनके पुत्र संदीप राठी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। केस को लेकर एसआईटी सभी से पूछताछ कर चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील