फोम के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का माल जला
मेरठ, 02 मई (हि.स.)। मेरठ में दिल्ली रोड पर गुरुवार की दोपहर एक फोम के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचन
फोम के गोदाम में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी


मेरठ, 02 मई (हि.स.)। मेरठ में दिल्ली रोड पर गुरुवार की दोपहर एक फोम के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

रेलवे रोड थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर केसरगंज में विजय गेरा की फर्म बजाज फोम हाउस का गोदाम है। गोदाम के मालिक विजय गेरा ने बताया कि पिछले सोमवार को उनके भाई अश्विनी गेरा की मौत हो गई थी, जिसके चलते चार दिन से दुकान बंद थी। गुरुवार सुबह अचानक फोम के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से निकल रही जहरीली गैस से एक दमकल कर्मी की हालत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रही है। आग लगने के कारणों की पुख्ता पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप