अवैध खनन पर कार्रवाई में जम्मू जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने 5 वाहन किए जब्त
जम्मू, 2 मई (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ एक अभियान में और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए ज
अवैध खनन पर कार्रवाई में जम्मू जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने 5 वाहन किए जब्त


जम्मू, 2 मई (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ एक अभियान में और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए जम्मू पुलिस ने अवैध खनन और सार्वजनिक संसाधनों से धन कमाने में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।

इसी कड़ी में गुरूवार को एक औचक अभियान जिला जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाया गया। पुलिस चौकी संडवान ने तवी नदी से बिना किसी रजिस्ट्रेशन नंबर के रेत से भरी हुई 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया। पुलिस चौकी सिधड़ा ने पंजीकरण संख्या जेके02सीडब्ल्यू-7955 वाले एक टिप्पर को जब्त किया जो बिना फॉर्म ए के नाला गंदगी से भरा हुआ।

पीपी मनवाल ने पीपी मनवाल के नडाल नाका पर रेत के अवैध खनन के तहत 2 डंपर जब्त किये। एसपी ग्रामीण जम्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू पुलिस सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और क्षेत्र में अवैध खनन के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान