दमोह: जिले में झोलाछाप चिकित्सकों की धरपकड़ शुरू
दमोह, 2 मई (हि.स.)। जिले में बिना डिग्रीधारी डॉक्टर्स (झोला छाप) द्वारा मरीजों का इलाज किये जाने पर
दमोह-अनाधिकृत चिकित्सकों की धर पकड़,कार्यवाही


दमोह-अनाधिकृत चिकित्सकों की धर पकड़,कार्यवाही


दमोह, 2 मई (हि.स.)। जिले में बिना डिग्रीधारी डॉक्टर्स (झोला छाप) द्वारा मरीजों का इलाज किये जाने पर जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिलने से गुरूवार को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में पथरिया में एक बड़ी कार्यवाही की गई, यहां 6 स्थानों पर कार्यवाही हुई जिसमें एक नर्सिंग होम की शक्ल के अस्पताल में 20 से 30 मरीज मिले, एसडीएम, बीएमओ और अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर कोचर ने कहा अनाधिकृत रूप से डॉक्टरी की प्रेक्टिस कर रहे जिसको हम आम बोलचाल की भाषा में झोलाछाप डॉक्टर कहते है, उनके खिलाफ कुछ शिकायतें आ रहीं थीं, यह भी शिकायत आ रही थी कि उनके द्वारा मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके लिये विकासखण्डवार टीम का गठन किया गया है।

दमोह हेल्पलाइन नंबर पर भी लोगों से आग्रह किया गया था कि इस संबंध में यदि कोई जानकारी हो तो दी जाये। यह जानकारी लोगों से गोपनीय तौर पर मिली, उस जानकारी के आधार पर बीते दिन तेदूखेड़ा में एक कार्यवाही की थी जिसमें एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और उनकी क्लिनिक को बंद किया गया है।कलेक्टर कोचर ने बताया पथरिया में लगभग 06 स्थानों पर कार्यवाही हुई है, जिसमें से एक बड़े नर्सिग होम की शक्ल का भी अस्पताल बना हुआ है, जिसमें लगभग 20 से 30 मरीज थे, एसडीएम और बीएमओ और अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की है।

उन्होंने कहा दमोह हेल्पलाइन को भी इसके लिए ओपन कर दिया गया है ताकि लोग गोपनीय रूप से बिना अपना नाम लिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। भविष्य में जब भी ऐसी कोई शिकायत मिलेगी तो तत्परता से कार्यवाही की जायेगी और लगातार ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

कलेक्टर कोचर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा ऐसे मामलों में दमोह के नागरिक बहुत सतर्क और जागरूक है, हमें लगातार नागरिकों से ऐसी सूचनाएं मिलती है, तो हम उस पर त्वरित कार्यवाही करने का प्रयास करते है और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा यदि आपके आस-पास शिकायत का स्रोत है जिससे आपको यह पक्की जानकारी है कि यह बिना डिग्री के डॉक्टरी का काम कर रहे हैं, तो कृपया करके दमोह हेल्पलाइन पर हमें अवश्य सूचित करें हम कड़ी कार्यवाही करेंगे।

हिंदुस्थान समाचार/डॉ.हंसा वैष्णव