जीडीसी में रक्तदान शिविर आयोजित किया
जम्मू, 2 मई (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज, गांदरबल के स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, शारीरि
जीडीसी में रक्तदान शिविर आयोजित किया


जम्मू, 2 मई (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज, गांदरबल के स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, शारीरिक शिक्षा और खेल विभाग द्वारा जिला अस्पताल, गांदरबल के सहयोग से वीरवार को यहां कॉलेज परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला अस्पताल गांदरबल के डॉक्टरों की एक टीम और अन्य जीडीसी अधिकारी उपस्थित थे। दिनभर चले रक्तदान शिविर में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर फौजिया फातिमा ने कहा कि रक्तदान एक नेक काम है जिसके माध्यम से कीमती जिंदगियां बचाई जा सकती हैं क्योंकि इससे कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। प्रोफेसर फ़ौजई ने सभी दानदाताओं और प्रतिभागियों को उनकी जबरदस्त भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और आगे कहा कि कॉलेज में इस तरह के शिविरों का आयोजन कॉलेज के प्रत्येक छात्र और कर्मचारियों को नेक काम में भाग लेने का अवसर दे रहा है, और उन्होंने इस तरह के और अधिक शिविर आयोजित करने पर भी जोर दिया।

रक्तदान शिविर की सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए प्रोफेसर मुजीब अहमद कावूसा, डॉ. फैयाज अहमद अहंगर, डॉ. शाहीना अख्तर और कॉलेज के अन्य संकाय सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। शिविर में छात्रों सहित कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया और रक्तदान किया और लगभग 31 रक्त इकाइयाँ एकत्र की गईं। स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ सभी एनसीसी कैडेटों को स्वयंसेवक और दानदाता दोनों के रूप में बड़ी पहल करते देखा गया। रक्तदान करने वालों को कुछ मिनटों के विश्राम के लिए विश्राम कक्ष में ले जाया गया और प्रमाण पत्र और जलपान दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान