हेलीकॉप्टर पार्किंग मामले में तीसरी बार भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग
रांची, 2 मई (हि.स.)। सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज तीसरी बार हेलिकॉप्
भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चुनाव आयोग


रांची, 2 मई (हि.स.)। सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज तीसरी बार हेलिकॉप्टर पार्किंग मामले में चुनाव आयोग पहुंचकर झामुमो के खेलगांव में हेलीकॉप्टर की पार्किंग को लेकर जांच रिपोर्ट की मांग की।

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की झामुमो ने जिस तरह खेलगाव को हेलीकॉप्टर को पार्किंग बनाया है उसको लेकर 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद फिर 30 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद आयोग से जब कोई रिपोर्ट या करवाई नहीं की गयी तो आज भाजपा फिर तीसरी बार चुनाव आयोग पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

ज्ञापन सौंपने पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा की मामले की जांच करके दिल्ली मुख्य चुनाव आयोग को भेजी गयी है दिशा निर्देश के लिए। यह भारत वर्ष में पहला मामला है और इस बारे में चुनाव पुस्तिका में स्पष्ट प्रावधान भी नहीं है, इसलिए रिपोर्ट दिल्ली भेजा गयी है। प्रतिनिधिमंडल में सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक राहुल अवस्थी भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार / वंदना/प्रभात