Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर,15 मई (हि.स.)। मौदहा कस्बे के बड़े चौराहे में बुधवार को चुनाव ड्यूटी में लगी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम के साथ कस्बे के एक युवक ने अभद्रता और गाली गलौज कर दी। इस मामले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने युवक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्यालय में तैनात (नगरीय) अवर अभियंता जल निगम आदित्य प्रताप को कस्बे के बड़ा चौराहा में चुनावी प्रक्रिया के तहत स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर तैनात किया है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह आज अपनी पूरी टीम के साथ बड़े चौराहे पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल तथा तलाशी अभियान चला रहे थे। तभी वहां मराठीपुरा मोहल्ला निवासी रिजवान अली अपनी अल्टो कार नम्बर यूपी 91के 8690 लेकर गुजरा था। टीम ने उसकी गाड़ी रूकवा कर तलाशी लेने की बात कही। इस बाद पर वह बिफर गया और टीम में शामिल वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन राहुल शिवहरे को गाली-गलौज करते हुए कैमरा तोड़ने का प्रयास करने लगा।
इतना ही नहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि युवक पुलिसकर्मियों सहित उनसे भी अभद्रता करते हुए चुनावी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ धमकी देते हुए चला गया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ओर से मिली तहरीर के अनुसार कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 353, 504 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित