ढांचागत बदलाव में प्रधानमंत्री मोदी ने निभाई सक्रिय भूमिका: सीतारमण
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतामरण ने बुधवार को
निर्मला सीतारमण का फाइल फोटो 


नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतामरण ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से और अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे का निर्माण हुआ है। उन्होंने ढांचागत क्षेत्र पर समुचित ध्यान न देने के लिए कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर निशाना भी साधा।

सीतारमण ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सक्रिय भूमिका और व्यक्तिगत निगरानी ढांचागत क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए जिम्मेदार है जबकि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में नीतिगत निष्क्रियता होने से इस क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक के शासनकाल में संप्रग ने भारत की आर्थिक जरूरतों के लगभग सभी पहलुओं का कुप्रबंधन किया या उन्हें नजरअंदाज कर दिया। इसे ‘फ्रैजाइल फाइव’ अर्थव्यवस्थाओं में ला दिया।

वित्त मंत्री ने मोदी सरकार के समय सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में हुई बढ़ोतरी का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे न केवल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि को बढ़ावा मिलता है बल्कि यह अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक सक्षमता को भी सुधारती है। सीतारमण ने कहा कि मौजूदा सरकार में महिला बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2023 में 9.2 फीसदी से घटकर जनवरी-मार्च 2024 में 8.5 फीसदी हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल