Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिना सुरक्षा मानक व जांच व्यापारिक प्रतिष्ठानों, घरों, अस्पतालों, दुकानों व फैक्ट्रियों में
चल रही अवैध लिफ्ट
बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ने पत्र जारी करके दी लिफ्ट का प्रयोग न करने की सलाह
हिसार, 15 मई (हि.स.)। जिले में विभिन्न स्थानों पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, घरों, अस्पतालों, दुकानों व फैक्ट्रियों में लगाई गई बिजली संचालित लिफ्टें कभी भी खतरे में डाल सकती है। बिजली निगम का मानना है कि बिना निरीक्षण इस तरह की लिफ्टों का प्रयोग न करें। बिजली निगम ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अनाधिकृत व सुरक्षा मानकों को पूरा न करने वाली लिफ्ट का उपयोग ना किया जाए।
बताया जा रहा है कि जिले के हिसार, हांसी व अन्य क्षेत्रों में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों, घरों, अस्पतालों, दुकानों, फैक्ट्रियों आदि में बिजली संचालित लिफ्टस् का अनाधिकृत उपयोग किया जा रहा है। इन लिफ्टस को आदमी व सामान दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
बिजली निगम का मानना है कि अधिकांश अनाधिकृत लिफ्ट स्थानीय निर्मित है जो किसी भी सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करती हैं। इसके अलावा ये लिफ्टस लगाई भी गलत तरीके से गई हैं। इनसे कभी भी फैटल व नॉन फैटल दुर्घटनाएं हो सकती हैं। बिजली निगम के ये भी ध्यान में आया है कि कुछ लोग एक बार लिफ्ट लगवाने के बाद सुरक्षा संबंधी जांच बिजली निरीक्षणालय कार्यालय से नहीं करवाते, जिससे सुरक्षा मानकों से समझौता हो जाता है व इस्तेमाल करने वालों की सुरक्षा पुख्ता नहीं हो पाती है।
बिजली निरीक्षणालय के कार्यकारी अभियंता ने जिले में विभिन्न स्थानों पर अनधिकृत रूप से इस तरह चल रही लिफ्टस पर कड़ा संज्ञान लिया है। कार्यकारी अभियंता ने पत्र जारी करके स्पष्ट रूप से हिदायत जारी कर दी है कि विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों, घरों, अस्पतालों, दुकानों, फैक्ट्रियों आदि में बिजली संचालित लिफ्टस् का अनाधिकृत उपयोग हो रहा है। ये खतरनाक हो सकती है। जो भी इनका उपयोग करते हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए।
निगम के कार्यकारी अभियंता ने लिफ्ट उपभोगताओं से कहा है कि वो अपने स्थलों पर लगी अनाधिकृत लिफ्टस् का उपयोग तुरंत प्रभाव से बंद कर दें। इसके अलावा अधिकृत लिफ्टस् के भी सुरक्षा मानकों की सामयिक जांच करवाकर ही उपयोग में लायें। निगम ने चेताया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत तीन महीने की जेल व जुर्माने का प्रावधान है।
कहां पर कितनी अधिकृृत लिफ्टें
बिजली निरीक्षणालय के कार्यालय के अधीन विभिन्न स्थानों पर कुल 511 अधिकृत लिफ्टस काम कर रही है। इसके तहत हिसार में 266, फतेहाबाद में 32, सिरसा में 101, भिवानी में 87 व कैथल में 25 लिफ्टस हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव