Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 15 मई (हि.स.)। उधारी का पैसा वसूली के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने का नया मामला बुधवार को सामने आया है। बिजनेस अलर्ट इंफोटेक प्राइवेट लिमेटेड नाम से कंपनी बनाकर महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी जैन मेडिकल संचालक से ठगी का प्रयास किया गया। पुलिस ने पीड़ित मेडिकल संचालक की तहरीर पर बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की है।
मझोला के बुद्धि विहार निवासी जैन मेडिकेयर के प्रोपराटर पवन कुमार जैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बिजनेस अलर्ट इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, चित्रकूट वैशाली नगर, जयपुर की एक ऐसी कंपनी है जो लोगों को प्रताड़ित करके अवैध वसूली करने का काम करती है और फर्जी वेबसाइट बना करके उस पर गलत तरीके से लोगों को डिफाल्टर घोषित करके व्यापारियों की छवि खराब करने का काम कर रही है।
पवन जैन ने बताया कि इस कंपनी ने मेरी फर्म जैन मेडिकेयर बुद्धि विहार को अवैध तरीके से अपनी क्रेडिट क्यू नाम की वेबसाइट पर एमएसएमई सिबिल डिफाल्टर घोषित किया है। जबकि किसी को डिफाल्टर घोषित करने का इस कंपनी के पास कोई अधिकार नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कभी इस कंपनी से कोई लेन-देन या व्यापारिक व्यवहार नहीं किया और न ही वह इस कंपनी व मालिकान को जानता है। उसके बाद भी कंपनी के द्वारा बार-बार फोन और मेल करके उन्हे धमकाया जा रहा है। यह कंपनी दिन में लगभग 800-1000 बार ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग से उन्हें फोन करके मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। इससे पहले उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राईम सेल में की थी। जिसमें उनके द्वारा जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि इस कंपनी की एक डायरेक्टर मुक्ता मित्तल चित्रकूट, अजमेर रोड वैशाली नगर, जयपुर व दूसरी डायरेक्टर अंजलि धारवाल कलर गली, फतेहपुर सीकरी, आगरा है।
थाना मझोला एसएचओ केके वर्मा ने बताया कि मामले आरएसएस पदाधिकारी की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट, प्रताड़ित करने एवं धोखाधड़ी के आरोप में बुधवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश