Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 15 मई (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ एस. नटराजन, पुलिस प्रेक्षक सुधीर कुमार रेड्डी की उपस्थिति में सभी कोषांग के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई। सामान्य प्रेक्षक डॉ एस नटराजन ने बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि लोकसभा चुनाव को त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पदाधिकारी को बेहतरीन प्रशिक्षण दें। इवीएम पर बारंबार हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करायें। प्रशिक्षण के बाद उनकी परीक्षा लें।
जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने विधानसभावार एआरओ, एइआरओ की जानकारी दी। वहीं स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, वीडियो सर्विलांस टीम,उत्पाद विभाग ने की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, फोर्स ट्रांसपोर्टेशन, फोर्स अकोमोडेशन, इंटर-स्टेट चेक पोस्ट, कम्युनिकेशन प्लान, सहित अन्य विषयों की जानकारी दी। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र 1891 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें। बिजली,पानी,शौचालय,रैंप सहित अन्य जरूरी व्यवस्था निश्चित रूप से सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का डिस्ट्रीब्यूशन ससमय सभी मतदाताओं के बीच किया जाये। हर एक मतदाता के घर तक वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप पहुंचे इसे सुनिश्चित किया जाये। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर घर तक वोटर डिस्ट्रीब्यूशन स्लीप बीएलओ के माध्यम से पहुंचाया जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज