बम ब्लाॅस्ट से हुई मासूम बच्चों की मौत की घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
रायपुर, 15 मई (हि.स.)। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोडगा में बम ब्लाॅस्ट से हुई मा
बम ब्लाॅस्ट से हुई मासूम बच्चों की मौत की घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई जांच समिति


रायपुर, 15 मई (हि.स.)। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोडगा में बम ब्लाॅस्ट से हुई मासूम बच्चों की मौत की घटना की जांच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बुधवार को दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार छविन्द्र कर्मा के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति में छविन्द्र कर्मा पूर्व विधानसभा उम्मीदवार को संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा विकम मंडावी विधायक बीजापुर, नीना रावतिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, लालू राठौर जिला अध्यक्ष-बीजापुर, शंकर कुडियाम अध्यक्ष जिला पंचायत, बीजापुर, बसंत ताती लच्छु मोडियाम ब्लाॅक अध्यक्ष भैरमगढ़ को सदस्य बनाए गए हैं।

बैज ने जांच समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट/चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/गायत्री