Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई (तमिलनाडु), 14 मई (हि.स.)। अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी मंगलवार को द्रमुक सांसद दयानिधि मारन द्वारा दायर मानहानि मामले में शहर की एक अदालत में पेश हुए।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ईपीएस 13वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एम धर्मप्रभु के सामने पेश हुए। अदालत ने मामले की आगे की सुनवाई 27 जून के लिए तय की।
अपनी मानहानि शिकायत में दयानिधि मारन ने कहा कि पलानीस्वामी ने चुनाव प्रचार के दौरान सांसद दयानिधि के संबंध में उनके खिलाफ छवि धूमिल करने और अपमानजनक बयान दिया था। यह बयान गलत था और जानबूझकर उन्हें बदनाम करने और छवि धूमिल करने के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ आर.बी. चौधरी/आकाश