आम चुनाव के चौथे चरण का प्रचार आज शाम छह बजे थमेगा
देश में सात चरणों में हो रहे आम चुनाव के चौथे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। शाम छह बजे प्रचार का शोर थम जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि इस बार के चुनाव में नए मतदाताओं में भारी उत्साह है। फोटो-भारत निर्वाचन आयोग


नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। देश में सात चरणों में हो रहे आम चुनाव के चौथे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। शाम छह बजे प्रचार का शोर थम जाएगा। इस चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाना होना है।

आम चुनाव के पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान प्रतिशत औसतन 64 फीसद रहा। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल मतदान होना है। कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं। जनता का फैसला 13 मई को ईवीएम में बंद हो जाएगा।

पांचवें चरण में 20 मई को 49, छठे चरण में 25 मई को 57 और सातवें चरण में 01 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 04 जून को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद