लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार
भोपाल, 11 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में मध्यप्रदेश आठ संसदीय क्षेत्रों में सोमवार
लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार


भोपाल, 11 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में मध्यप्रदेश आठ संसदीय क्षेत्रों में सोमवार, 13 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में आज (शनिवार को) शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के उन व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सघन निगरानी अभियान भी चलाया जाता है।

गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। पहले तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान हो चुका है। लोकसभा निर्वाचन के चौथे व प्रदेश के अंतिम चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद