कश्मीर में चुनावों के लिए सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया गया : आईजीपी कश्मीर
श्रीनगर, 10 मई (हि.स.)। कश्मीर के महानिरीक्षक वीके भिरदी ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में चुनाव के ल
कश्मीर में चुनावों के लिए सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया गया : आईजीपी कश्मीर


श्रीनगर, 10 मई (हि.स.)। कश्मीर के महानिरीक्षक वीके भिरदी ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होगा। इसके बाद उत्तरी कश्मीर और दक्षिण कश्मीर सीटों पर क्रमशः 19 मई और 25 मई को मतदान होना है।

अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए कि आईजीपी ने कहा कि हम कश्मीर में चुनाव के तीनों चरणों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करेंगे। सुरक्षा तैनाती भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के निर्धारित प्रारूप के अनुसार की गई है। उन्होंने कहा कि हम ईसीआई के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पुख्ता हो।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में तलाशी अभियान और क्षेत्र वर्चस्व को और तेज किया जाएगा, ताकि शांति विरोधी तत्वों को दूर रखा जा सके। सुचारू मतदान और मतदाताओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत