महाराष्ट्र में चौथे चरण में 11 सीटों पर मतदान, तैयारी पूरी
-2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे 298 उम्मीदवारों के लिए मतदान मुंबई, 10 मई (हि. स.)। महाराष्ट
महाराष्ट्र में चौथे चरण में 11 सीटों पर मतदान, तैयारी पूरी


-2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे 298 उम्मीदवारों के लिए मतदान

मुंबई, 10 मई (हि. स.)। महाराष्ट्र में चौथे चरण के लिए 23 हजार 284 मतदान केंद्र को हर सुविधाओं से सुसज्ज कर दिया गया है। इस दौरान 2 करोड़ 28 लाख से ज्यादा वोटर राज्य के 11 सीटोंं पर 298 उम्मीदवारों के लिए मतदान करने वाले हैं। इन सीटों पर सुरक्षित मतदान की तैयारी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है। यह जानकारी महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रमुख सचिव एस.चोक्कालिंगम ने पत्रकारों को दी है।

एस चोकलिंगम ने शुक्रवार को मंत्रालय में पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की 11 सीटों पर 13 मई को मतदान हो रहा है और चुनाव मशीनरी तैयार है। मतदान केंद्र पर वास्तविक चुनाव के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। 13 मई को 11 निर्वाचन क्षेत्रों नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड में मतदान होगा। इसके लिए कुल 23 हजार 284 मतदान केंद्र उपलब्ध कराए गए हैं और इस चुनाव में 2 करोड़ 28 लाख 1 हजार 151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/वीरेन्द्र