नेपाल: संसद में बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
- विपक्ष गृहमंत्री रवि लामिछाने के इस्तीफे की मांग पर अड़ा काठमांडू, 10 मई (हि.स.)। नेपाल की संसद मे
शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन नेपाल की संसद में विपक्ष के हंगामे का दृश्य


- विपक्ष गृहमंत्री रवि लामिछाने के इस्तीफे की मांग पर अड़ा

काठमांडू, 10 मई (हि.स.)। नेपाल की संसद में शुक्रवार से बजट सत्र प्रारम्भ हुआ लेकिन पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों को नहीं चलने दिया। सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गृहमंत्री की संलग्नता की पुष्टि होने के कारण उनके इस्तीफे की मांग करते हुए दोनों सदनों को नहीं चलने दिया गया।

प्रमुख विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित करते हुए गृहमंत्री रवि लामिछाने के इस्तीफे के बिना सदन की कार्यवाही नहीं चलने देने की बात कही है।

अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन में पहले विपक्षी दल के तरफ से प्रमुख सचेतक रमेश लेखक ने कहा कि जांच समिति में भी गृहमंत्री लामिछाने की संलग्नता का प्रमाण मिलने के बाद भी इस्तीफा नहीं देना दुखद है। जब तक गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं आता, तब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा।

राष्ट्रीय सभा में प्रतिपक्ष के नेता कृष्ण प्रसाद सिटौला ने कहा कि सरकार द्वारा जब तक सहकारी के समग्र प्रकरण की जांच के लिए संसदीय समिति का गठन नहीं किया जाता है, तब तक कोई भी सदन नहीं चलने दिया जाएगा। राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दाहाल ने सदन की कार्यवाही चलाने का प्रयास भी किया लेकिन विपक्षी सांसदों ने आसन का घेराव कर कार्यवाही बाधित कर दी।

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर गृहमंत्री जांच से डर क्यों रहे हैं? इससे क्या उनके आरोपों की पुष्टि नहीं होती है? उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को अपना पद छोड़ कर जांच में सहयोग करना चाहिए। गगन थापा ने कहा कि जो राजनीतिक दल नैतिकता की बात करते हुए चुनाव में जीत कर आए हों, उनकी तरफ से ही अनैतिकता का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस्तीफे के बिना सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज दास/दधिबल