देविका में ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी देविका में डालने पर स्थानीय लोगों ने जताया रोष
उधमपुर, 10 मई (हि.स.)। गंगा की तर्ज पर गंगा की बड़ी बहन देविका को स्वच्छ बनाने के बड़े-बड़े दावे किए जा
ट्रीटमेंट प्लांट से छोड़ा जा रहा सीवरेज का पानी


उधमपुर, 10 मई (हि.स.)। गंगा की तर्ज पर गंगा की बड़ी बहन देविका को स्वच्छ बनाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन जिस विभाग को देविका में गंदगी को जाने से रोकने की जिम्मेवारी दी गई है, उसी द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी को चोरी छुपे र्पाइंपों के जरिए देविका में डाला जा रहा है, जिसको लेकर शहर वासियों में यूईईडी विभाग व जिला प्रशासन के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है।

स्थानीय वासियों का कहना था कि शुक्रवार सुबह एमएच चैक के पास यूईईडी विभाग द्वारा बनाए गए ट्रीटमेंट प्लांट के साथ छोटी से नाली बनाकर उसमें मोटर लगाकर पाईंपों के जरिए ट्रीटमेंट प्लांट की गंदगी को छोड़ा जा रहा था। इससे क्षेत्र में काफी गंदगी बदबू फैल गई थी। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वह ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंच गए तथा वहां पर कार्य कर रहे कर्मी से इसकी जानकारी चाही तो उसका कहना था कि ट्रीटमेंट प्लांट से कुछ दूरी पर एक पाईप खराब हो गई थी जिसकी रिपेयर की जानी है उसी कारण इस ट्रीटमेंट प्लांट के ओवरफ्लो होने पर मोटर के जरिए इस पानी को छोड़ा जा रहा है। और जैसे ही पाईप ठीक हो जाएगी इसको बंद कर दिया जाएगा।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि एक ओर यहां देविका को स्वच्छ बनाने के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं तो दूसरी ओर खुद ही इस तरह की हरकत की जा रही है। उन्होंने कहा कि देविका को स्वच्छ बनाने के नाम पर कईयों के कारोबार तक छीने जा रहे हैं लेकिन खुद की कार्यप्रणाली ठीक नहीं होने के कारण देविका स्वच्छ नहीं हो पा रही है।

उन्होंने जिला प्रशासन से इसका जल्द से जल्द संज्ञान लेने तथा उचित कदम उठाने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान