लीवरकुसेन ने रोमा को हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई
बर्लिन, 10 मई (हि.स.)। बायर लीवरकुसेन ने रोमा के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-2 से ड्रा खेलकर
Leverkusen beat Roma book Europa League final


बर्लिन, 10 मई (हि.स.)। बायर लीवरकुसेन ने रोमा के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे चरण में 2-2 से ड्रा खेलकर 4-2 के कुल स्कोर के साथ गुरुवार को यूईएफए यूरोपा लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। साथ ही 49 मैचों का नया अपराजित यूरोपीय रिकार्ड भी बनाया। लीवरकुसेन ने पहला चरण 2-0 से जीता था और दूसरे चरण में 2-2 से ड्रा के बाद कुल 4-2 के स्कोर के साथ यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई।

लीवरकुसेन ने मैच के पहले 42 मिनट में अधिकांश समय तक खेल पर नियंत्रण बनाए रखा। हालांकि इसके बाद मैच के 43वें मिनट में लियांड्रो पेरेडेस ने पेनल्टी पर गोल कर मैच में रोमा को 1-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम की समाप्ति पर रोमा 1-0 से आगे रहा।

खेल फिर से शुरू होने के बाद, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आक्रमण किया, एडली ने लक्ष्य से थोड़ा दूर शॉट मारा जबकि लीवरकुसेन के गोलकीपर मातेज कोवर ने अजमौन और स्टीफन एल शारावी के प्रयासों को विफल कर दिया।

मैच के 66वें मिनट में लियांड्रो पेरेडेस ने एक बार फिर पेनल्टी पर मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए हुए रोमा की बढ़त 2-0 कर दी।

मैच के 82वें मिनट में एलेजांद्रो ग्रिमाल्डो के कॉर्नर से मिले गेंद को गिनालुका मैनसिनी ने अपने ही गोल पोस्ट में डाल दिया, जिससे लीवरकुसेन का खाता खुल गया और स्कोर 2-1 हो गया।

इसके बाद स्थानापन्न जोसिप स्टैनिसिक ने इंजुरी टाइम के सातवें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबरी कर दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इसी के साथ लीवरकुसेन 4-2 के कुल स्कोर के साथ फाइनल में पहुंच गया। साथ ही लीवरकुसेन का अपराजेय क्रम 49 मैचों के नए यूरोपीय रिकॉर्ड तक पहुँच गया। नए बुंडेसलीगा चैंपियन लीवरकुसेन के पास इस सीज़न में तिहरा खिताब जीतने का मौका है। लीवरकुसेन की टीम 22 मई को फाइनल में अटलांटा से भिड़ेगी और उसके बाद जर्मन कप फाइनल में कैसरस्लॉटर्न का सामना करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील