इंदौर : दिनभर गर्मी ने सताया, शाम होते ही बारिश
इंदौर, 10 मई (हि.स.)। मई माह के दूसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज बदल रहा है। एक ही दिन में भीषण गर्मी
इंदौर : दिनभर गर्मी ने सताया, शाम होते ही बारिश


इंदौर, 10 मई (हि.स.)। मई माह के दूसरे सप्ताह में मौसम का मिजाज बदल रहा है। एक ही दिन में भीषण गर्मी और बारिश के नजारे देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी इंदौर में सुबह से सूर्य के तीखे तेवरों के चलते पारे ने उछाल भरी और दोपहर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया, लेकिन शाम होते - होते बादल छाए और तेज हवाएं चलने के बाद बारिश होने लगी, जिसने गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन इसके बाद उमस ने जमकर सताया।

शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे शहर के कई इलाके में तेज हवा और बादल छाने के साथ बारिश शुरू हो गई। हल्की बूंदाबांदी लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई, लेकिन बाद में उमस ने परेशान कर दिया। शहर के कई इलाकों में दोपहर बाद से ही तेज हवा के साथ बदल छाए हुए थे। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया। बारिश शुरू होते ही शहर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया।

शहर के मध्य इलाके में तेज आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम होते-होते विजय नगर, एलआईजी क्षेत्र में घने बादल छा गए। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इसके पहले शुक्रवार को को दिनभर भीषण गर्मी रही। इस दौरान 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को हलाकान कर दिया। वहीं पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया था।

ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दो-तीन दिनों तक इस तरह के मौसम का अनुमान लगाया है। सुबह से दोपहर तक तो तेज गर्मी पड़ेगी, लेकिन शाम होते - होते बादल छाएंगे और फिर हल्की बारिश होगी। सोमवार और बुधवार शाम को भी हल्की बारिश हुई थी जिससे मौसम में कुछ देर के लिए ठण्डक घुली थी। बाद में काफी उमस रही और लोग परेशान हो गए। यही स्थिति शुक्रवार के बाद अब शनिवार और रविवार को भी रहने के आसार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/घनश्याम डोंगरे