भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित किए गए हवन यज्ञ एवं भंडारे
उधमपुर, 10 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई है। इस अवसर पर
भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित किए गए हवन यज्ञ एवं भंडारे


उधमपुर, 10 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई है। इस अवसर पर मुख्य समारोह कारगिल हनुमान मंदिर में वहां के महंत पुजारी राधे दास जी महाराज तथा परशुराम युवा दल द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर वहां पर हवन यज्ञ आयोजित किया गया तथा उसके उपरांत मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग वहां पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

वहीं दूसरी ओर ब्राह्मण सभा द्वारा लंबी गली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके अंतर्गत वीरवार को प्रारंभ किया गया रामायण का अखंड पाठ आज समाप्त हुआ। उसके उपरांत वहां पर पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ किया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया। नगर के अंदर अन्य मंदिरों में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे तथा पूजा अर्चना करके प्रसाद ग्रहण कर रहे थे वही अक्षर तृतीया को देखते हुए कई लोगों ने सोने के आभूषण तथा घर की अन्य जरूरत की वस्तुएं भी खरीदी ताकि इस पर्व को मनाया जा सके।

वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 21 में स्थित हनुमान मंदिर में भी भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य पर हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमंे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेका एवम प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान