डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 का तीसरा सीजन 11 जनवरी 2025 से, 9 फरवरी को होगा समापन
दुबई, 10 मई (हि.स.)। डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 का सीजन 3 शनिवार, 11 जनवरी 2025 से शुरू होगा। 34
DP World ILT20 Season 3 to begin from 11 January 2025


दुबई, 10 मई (हि.स.)। डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 का सीजन 3 शनिवार, 11 जनवरी 2025 से शुरू होगा। 34 मैचों का यह टूर्नामेंट एक महीने तक चलेगा, जिसका फाइनल रविवार, 9 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट का दूसरा सीज़न (2024) काफी सफल रहा था, जिसका समापन 17 फरवरी 2024 को हुआ था। दूसरे सीज़न का खिताब एमआई एमिरेट्स ने जीता था।

सीज़न 2 के प्रसारण की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई, जिसमें टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकार धारकों ज़ी नेटवर्क के रैखिक और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और विभिन्न क्षेत्रों में उनके प्रसारण सिंडिकेशन भागीदारों के माध्यम से दुनिया भर से कुल 348 मिलियन अद्वितीय दर्शक शामिल हुए।

सीज़न 2 में भी तीन टूर्नामेंट स्थलों अबू धाबी, दुबई और शारजाह में दर्शकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई, जो कि सीजन 1 की तुलना में लगभग 300% की संचयी वृद्धि थी। सीजन 3 एक बार फिर इन्ही तीनों स्टेडियमों में खेला जाएगा।

डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के सीईओ डेविड व्हाइट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी20 सीजन 3 के लिए विंडो की पुष्टि करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारे हितधारकों के साथ चर्चा के बाद विंडो को अंतिम रूप दिया गया है। हमने लीग को और भी बड़ा और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सीजन 3 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उन्होंने कहा, सीजन 2 सभी प्रासंगिक मापदंडों के संदर्भ में एक बड़ी सफलता थी और इसने लीग की प्रतिष्ठा को और मजबूत करने में मदद की, जिससे यह दुनिया भर के खिलाड़ियों, प्रशंसकों और प्रसारकों के लिए सबसे अधिक मांग वाली टी20 लीग में से एक बन गई। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद, सीजन 3 के लिए जनवरी-फरवरी की विंडो सबसे उपयुक्त साबित हुई है। डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 यूएई के खिलाड़ियों के विकास के लिए भी एक सफल मंच साबित हो रहा है, जैसा कि ओमान में एसीसी प्रीमियर कप में उनके हालिया शानदार प्रदर्शन से देखा जा सकता है, जिसने उन्हें आठ साल में पहली बार प्रतिष्ठित एशिया कप (2025, टी20 प्रारूप) के लिए अर्हता प्राप्त करने में मदद की। ओमान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकांश खिलाड़ियों ने सीजन 2 में अमूल्य अनुभव प्राप्त किया था।”

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील