पत्र पर कांग्रेस ने कहा, चुनाव आयोग का दृष्टिकोण बेहद अफसोसजनक
नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। कांग्रेस ने मतदान आंकड़ों को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आपत
पत्र पर कांग्रेस ने कहा, चुनाव आयोग का दृष्टिकोण बेहद अफसोसजनक


नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। कांग्रेस ने मतदान आंकड़ों को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आपत्ति पर चुनाव आयोग के जवाब पर सवाल उठाए हैं। पत्र की सामग्री और मंशा दोनों पर सवाल उठाते हुए पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि यह सुकुमार सेन, टीएन शेषन, जेएम लिंगदोह और अन्य दिग्गजों से जुड़े संस्थान की प्रतिष्ठा पर एक स्थायी धब्बा है।

चुनाव आयोग ने आज मतदान प्रतिशत से संबंधित आंकड़ों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आरोपों कों चुनावों के बीच भ्रम पैदा करने वाला बताया है। आयोग ने विस्तार से आरोपों का खंडन करते हुए खड़गे को सलाह दी है कि वे इस तरह के बयान देने से बचें।

रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बिल्कुल जायज़ मुद्दे उठाए थे। इन मुद्दों पर व्यापक चिंता और टिप्पणियां हुई हैं। इन मुद्दों के समाधान के लिए चुनाव आयोग का दृष्टिकोण बेहद अफसोसजनक है।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि चुनाव आयोग को याद रखना चाहिए कि वह आलोचना से परे नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में वैध मुद्दे उठाए थे। आयोग उनका खंडन कर सकता है लेकिन पत्र पर आपत्ति क्यों की गई।

उन्होंने कहा कि आरबीआई, कैग, वित्त आयोग और अन्य निकायों की आलोचना हो सकती है तो चुनाव आयोग की क्यों नहीं। उन्होंने टीएन शेषन के दिनों से ही चुनाव आयोग को करीब से देखा है और यहां तक कि टीएन शेषन की भी आलोचना की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल