रिश्वत आरोपित डाक विभाग के सहायक अधीक्षक व दो अन्य के खिलाफ सीबीआई में मामला दर्ज
नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में हैदराबाद के एक सह
 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)


नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के आरोप में हैदराबाद के एक सहायक अधीक्षक सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन्हाेंने मजदूरों की नियुक्ति के एवज में 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। ये सभी पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय हैदराबाद में तैनात हैं।

शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद सीबीआई ने हैदराबाद में 3 स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई ने जांच में पाया कि सहायक अधिक्षक को रिश्वत की राशि का बारी बारी से दो बार भुगतान किया गया। तीसरी बार भुगतान किया जाना था।

सीबीआई के मुताबिक आरोपितों में से एक ने 16 जुलाई 22 को स्वयं के लिए दो लाख और दूसरे के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की रकम सहायक अधीक्षक के घर पहुंचाई है। दूसरे के लिए 50 हजार रुपये कीअतिरिक्त रिश्वत की राशि का भुगतान किया जाना था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप