मप्रः मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन
भोपाल, 1 मई (हि.स.)। परम्परा के मुताबिक मई माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधा
मप्रः मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन


भोपाल, 1 मई (हि.स.)। परम्परा के मुताबिक मई माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी भोपाल में मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुमधुर धुनें प्रस्तुत की। सामूहिक गायन में अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा, सचिव अनिल सुचारी एवं नवनीत मोहन कोठारी सहित मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में मंत्रालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों में प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन का आयोजन किया जाता है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए बुधवार को मई माह के प्रथम कार्यदिवस पर पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ। इसी तरह सभी जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन के बाद अपने कामकाज की शुरुआत की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक