आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोऑर्डिनेशन कमिटी की हुई बैठक
नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोऑर्डिनेशन कमिटी क
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोऑर्डिनेशन कमिटी की हुई बैठक


नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोऑर्डिनेशन कमिटी की अहम बैठक बुधवार को हुई। इस बैठक में दोनों पार्टियों के बीच आगे की चुनाव प्रचार की रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

कोऑर्डिनेशन कमिटी की इस बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेश गुप्ता शामिल हुए। पार्टी ने कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी दुर्गेश पाठक को सौंपी है। कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत दिल्ली और हरियाणा कांग्रेस के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/आकाश