चीनी फुटबॉलर अब्दुवेली ने कहा- दक्षिण कोरिया के खिलाफ गंवाए मौके के कारण 3 दिन सो नहीं पाया
बीजिंग, 1 मई (हि.स.)। चीनी फारवर्ड बेहराम अब्दुवेली ने मंगलवार को कहा कि इस महीने की शुरूआत में अंडर
Chinese forward Behram Abduweli-U23 Asian CUp


बीजिंग, 1 मई (हि.स.)। चीनी फारवर्ड बेहराम अब्दुवेली ने मंगलवार को कहा कि इस महीने की शुरूआत में अंडर-23 एशियाई कप के दौरान दक्षिण कोरिया के खिलाफ ग्रुप मैच में गोल करने का मौका गंवाने के बाद वह तीन दिन तक ठीक से सो नहीं पाए थे।

21 वर्षीय स्ट्राइकर को 19 अप्रैल को हुए उस मैच के 15वें मिनट में टीम के एक अन्य खिलाड़ी के पास पर गोल करने का एक बेहतरीन मौका मिला था, लेकिन दक्षिण कोरियाई गोलकीपर ने उनके शॉट को रोक दिया।

अब्दुवेली ने सिन्हुआ के हवाले से कहा, ईमानदारी से कहूं तो, उस मैच के बाद तीन दिन तक मुझे पर्याप्त नींद नहीं मिली, मैं अपने असफल शॉट के कारणों के बारे में सोचता रहा। मुझे गोल से पहले और अधिक क्लिनिकल होने के लिए अभी भी कड़ी मेहनत करनी होगी। दक्षिण कोरियाई टीम के छठे नंबर के खिलाड़ी ली यंग-जून ने इस पहलू में अच्छा प्रदर्शन किया और वह मेरे लिए एक अच्छा उदाहरण हैं।

दक्षिण कोरियाई टीम ने पूरे खेल के दौरान जितने मौके बनाए, ली ने उनमें से दो गोल किए और चीन पर 2-0 से जीत दर्ज की। चीन नॉकआउट चरण तक पहुंचने में विफल रहा क्योंकि वे जापान और दक्षिण कोरिया से हार गए और फिर अपने अंतिम ग्रुप गेम में संयुक्त अरब अमीरात को हराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील