ठाणे मनपा में कमिश्नर बदलने के बावजूद अवैध निर्माण जारी..विधायक केलकर .
.मुंबई ,30 अप्रैल ( हि स ) | ठाणे शहर से बीजेपी के विधायक संजय केलकर ने जैसे ही नागपुर अधिवेशन में
ठाणे मनपा में कमिश्नर बदलने के बावजूद अवैध निर्माण जारी..विधायक केलकर .


.मुंबई ,30 अप्रैल ( हि स ) | ठाणे शहर से बीजेपी के विधायक संजय केलकर ने जैसे ही नागपुर अधिवेशन में ठाणे में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ आवाज उठाई तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. हालांकि, विधायक संजय केलकर ने इस बात पर हैरानी जताई है कि नए कमिश्नर की नियुक्ति के बाद भी ठाणे में अनधिकृत निर्माण जारी हैं.|

बताया जाता है कि विधायक संजय केलकर ने नागपुर सत्र में ठाणे में अनधिकृत निर्माण का मुद्दा उठाया है । आज . संजय केलकर ने बताया कि उस समय किस तरह से ठाणे नगर निगम के अधिकारी आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे थे । इसके बाद मुख्यमंत्री के कार्रवाई के निर्देश पर तत्कालीन आयुक्त अभिजीत बांगर ने अभियान चलाया था ,लेकिन इन निर्माणों के लिए जिम्मेदार एक भी अधिकारी को निलंबित नहीं किया गया। केवल एक सहायक आयुक्त को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया और कार्रवाई दिखाव भर कर दी गई थी ।

इसके बारे मे स्वयं विधायक संजय केलकर ने नये आयुक्त सौरभ राव से चर्चा की है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने कुछ स्थानों पर निर्माण का विवरण प्रस्तुत किया। लेकिन कार्रवाई शून्य! शहर में एक बिल्डिंग हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई,थी , लेकिन प्रशासन अब तक नहीं जागा है | इसी तरह से . होटल व्यवसायी शेरू कुरेशी ने ठाणे पश्चिम के उथलसर वार्ड समिति क्षेत्र में पेला राबोडी में अपने सागर होटल भवन पर अवैध रूप से फर्श बनाना शुरू कर दिया था । इसके खिलाफ राबोडी में एक शिकायतकर्ता द्वारा दायर रिट याचिका पर उच्च न्यायालय ने ठाणे नगर निगम को चल रहे अनधिकृत निर्माण को रोकने का आदेश दिया। विधायक केलकर ने बताया है कि कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बावजूद उथलसर वार्ड के अधिकारी सुस्त हैं. |

ठाणे के विधायक संजय केलकर का कहना है कि इसी तरह से , बालकुम्भ ढोकली, कलवा, मुंब्रा, वागले इस्टेट, कोपरी आदि में भी स्थिति ऐसी ही है और यहां भी नागरिक कार्रवाई का दिखावा करने के बजाय ठोस कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल आचार संहिता लागू है और कमिश्नर ने अधिकारियों को अभियान चलाकर इन निर्माणों को तोड़ने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी भी इन वार्डों में बड़ी संख्या में अनाधिकृत निर्माण चल रहे हैं. उन्होंने अवैध निर्माण को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र