जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा
हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार चल रहे एक आरोपित को रानीपुर कोत
जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा


हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार चल रहे एक आरोपित को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर में वर्ष 2023 में सोमदत्त निवासी मकान नं. 25/4 गली नं. ए 4 टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पूर्व में पीड़ित सोमदत्त से जमीन बेचने के नाम पर 29 लाख 5 हजार रुपये हड़प लेने व घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आरोपित योजना बनाकर सीधे-सादे लोगों को जाल में फंसाकर पैसों की ठगी करते थे, जिसमें एक शातिर आरोपित मो. इरशाद उर्फ मनहर निवासी ग्राम सरदाहेडी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उप्र का नाम सामने आया। आरोपित काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिरान कलियर स्थित परी गैस्ट हाउस के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/चंद्र प्रकाश