नैनीताल जनपद के विद्यालयों एवं विद्यार्थियों का रहा उल्लेखनीय प्रदर्शन
नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल जनपद के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छा
नैनीताल जनपद के विद्यालयों एवं विद्यार्थियों का रहा उल्लेखनीय प्रदर्शन


नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल जनपद के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर जनपद के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, एक्सपोनेंटल स्कूल बिंदूखत्ता और जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया रामनगर का परीक्षाफल उल्लेखनीय तौर पर अच्छा रहा है।

हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा की बात करें तो हरगोविंद सुयाल की दीक्षा पंत ने श्रेष्ठता सूची में 7वां, अंकिता बिष्ट ने 9वां, भावना बिष्ट ने 10वां, रत्नेश कांडपाल ने 18वां, ममता जोशी ने 22वां, प्रियंका नगरकोटी एवं प्रियांशी बिष्ट ने 23वां, एक्सपोनेंटल स्कूल बिंदूखत्ता की यशिका ने 16वां, जय भट्ट ने 17वां, साक्षी रैकुनी ने 19वां, वैष्णवी गुप्ता ने 20वां, आयुष बिष्ट व लकी बोरा ने 23वां स्थान प्राप्त किया है।

वहीं एसबीवीएम इंटर कॉलेज गौजाजाली हल्द्वानी के हर्षित केसरवानी ने 11वां, ग्रीनवुड एकेडमी हाईस्कूल बिदूखत्ता लालकुआं की दीपाली जोशी ने 11वां, जीआईसी हरीपुर जमन सिंह हल्द्वानी की हर्षिता ने 13वां, जीबी पंत इंटर कॉलेज भवाली की माही कनवाल ने 17वां, राइंका लामाचौड़ की ऋतिका पंत ने 18वां व प्रतिभा तिवारी ने 25वां, चिल्ड्रन एकेडमी हल्दूचौड़ के अभिनव पंत ने 18वां, द न्यू स्कॉलर एकेडमी बिंदूखत्ता के नमन नेगी ने 20वां, प्रतिभा स्कूल बिंदूखत्ता की उर्वशी मेहरा ने 21वां, मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल की ममता बिष्ट ने 22वां व साक्षी आर्या ने 24वां, जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया रामनगर की प्रतिभा सनवाल तथा जीएसवीएम हाईस्कूल कालाढुंगी ने 25वां स्थान प्राप्त किया है।

इंटर में ऐसा रहा प्रदर्शन

नैनीताल। इंटरमीडियेट में हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की कंचन जोशी ने 97.6 फीसद अंकों के साथ प्रथम, बबीता ने 17वां, मो. शोएब ने 18वां, चिल्ड्रन एकेडमी हल्दूचौड़ की आयुषी भट्ट ने 8वां, मनीषा रौतेला ने 16वां, गोविंद बल्लभ पंत राइंका खैरना के गौरव महरा ने 13वां, चाइल्ड सैक्रेड पश्चिमी राजीव नगर बिंदूखत्ता के विशाल जोशी ने 14वां, जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया रामनगर की कल्पना रावत ने 15वां, मनीषा ने 19वां, माही सनवाल ने 21वां व निकिता राणा ने 24वां, खष्टी देवी इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ के दीपेश ने 20वां, राइंका ताड़ीखेत के गौरव कुमार व राइंका मालधनचौड़ की नेहा ने 23वां, एमपी इंटर कॉलेज रामनगर की अर्चना मधवाल, जीआईसी नारायण नगर कुसुमखेड़ा के पूरन चंद्र व यूएसआरआई इंटर कॉलेज बसई रामनगर की पूजा सुयाल ने 24वां तथा चंद्रावती तिवारी राबाइंका धौलाखेड़ा हल्द्वानी की खुशी साहू, एसबीवीएम इंटर कॉलेज गौजाजाली के सनी दिवाकर व एमबी इंटर कॉलेज हल्द्वानी के रोहित कश्यप ने 25वां स्थान प्राप्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/प्रभात