कोलकाता पुलिस को मिली राजभवन और इंडियन म्यूजियम को उड़ाने की धमकी
कोलकाता, 30 अप्रैल (हि.स.)। महानगर कोलकाता के ऐतिहासिक राजभवन और इंडियन म्यूजियम को बम धमाके में उड़
Gfr


कोलकाता, 30 अप्रैल (हि.स.)। महानगर कोलकाता के ऐतिहासिक राजभवन और इंडियन म्यूजियम को बम धमाके में उड़ाने की धमकी कोलकाता पुलिस को मिली है। इसे लेकर लाल बाजार स्थित पुलिस मुख्यालय ने जांच शुरू कर दी है। धमकी भरे मेल के बाद एयरपोर्ट और इंडियन म्यूजियम में एहतियातन पड़ताल किया गया है। हालांकि कुछ भी संदिग्ध मिला नहीं है। कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि ईमेल के जरिए एक धमकी मिली है जिसमें राजभवन और इंडियन म्यूजियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि यह केवल अफवाह भर है। दोनों जगहों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले पिछले शुक्रवार को कोलकाता हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद गहन तलाशी ली गई थी। एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। इसके बाद फिर एक दिन पहले सोमवार को भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था। अब मंगलवार को राजभवन तथा इंडियन म्यूजियम को उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने ईमेल का आईपी एड्रेस निकाल कर उसे ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात