धर्मशाला में राष्ट्रपति दौरे सहित आईपीएल मैचों के चलते पुलिस प्रशासन सतर्क
धर्मशाला, 30 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में छह मई को राष्ट्रपति के दौरे, एचपीसी
धर्मशाला में राष्ट्रपति दौरे सहित आईपीएल मैचों के चलते पुलिस प्रशासन सतर्क


धर्मशाला, 30 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में छह मई को राष्ट्रपति के दौरे, एचपीसीए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पांच व नौ मई को होने वाले आईपीएल मैचों सहित पर्यटन सीजन के चलते इस बार पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई। इन सभी इवेंट के साथ साथ होने के चलते पुलिस प्रशासन एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। दो बड़े आयोजनों संग पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस जवानों की संख्या पहले के मुकाबले अधिक की जा रही है। मैच को लेकर बनाए जाने वाले ट्रैफिक प्लान में इस बार पालमपुर तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है।

वहीं मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान व पार्किंग की उचित व्यवस्था के लिए सभी बेहतरीन विकल्पों को शामिल किया गया है। वहीं पुलिस विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी धर्मशाला और इसके आसपास सड़कों की खुदाई के नए कार्य को बंद करवाने के लिए प्रशासन व संबंधित विभागों को भी सूचित कर दिया गया है। साथ ही पुराने चल रहे कार्यों को भी बंद करने को लेकर बात की गई है, ताकि पर्यटकों और क्रिकेट प्रेमियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस बार आईपीएल मैचों में अधिक दर्शकों के जुटने और छह मई को राष्ट्रपति के धर्मशाला दौरे सहित पर्यटन सीजन होने के चलते धर्मशाला और इसके आसपास जुटने वाली भीड़ की संख्या को पहले की अपेक्षा 10 हजार तक अधिक माना जा रहा है, और उसी के हिसाब से योजना बनाई जा रही है। इसके चलते पार्किंग के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। ऐसे में पिछले हुए मैचों की अपेक्षा इस आईपीएल मैच में पुलिस जवानों की संख्या अधिक रहेगी। पुलिस विभाग की ओर से पार्किगं के लिए नेताजी पुलिस मैदान धर्मशाला, कॉलेज व बॉयज स्कूल, वीवीआईपी पार्किगं के लिए खेल विभाग का मैदान, चरान में बन रहा फुटबॉल मैदान, दाड़ी मेला मैदान सहित वाहनों की संख्या आत्यधिक होने पर जोरावर सिंह मैदान को भी ऑप्शन में रखा जा रहा है। पार्किगं स्थलों से दर्शकों को शटल बसों से स्टेडियम तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस की ओर से टिकट की ब्लैकिंग और नकली टिकटों की बिक्री पर भी नजर रखी जाएगी।

उधर, एएएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति दौरे, आईपीएल व पर्यटन सीजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी इस मसले पर अहम बैठक कर एक्शन प्लान को फाईनल किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि अगर सोशल मीडिया पर कोई व्यक्ति टिकट खरीदने का आफर देता है, तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मुहैया करवाएं, ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील