फरीदाबाद : थार की टक्कर से स्कूटी सवार बाप-बेटी की मौत, मां-बेटी घायल
फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। नगर में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने से पहले ही एक परिवार की ख़ुशियां मात
मृतक बाप बेटी का फाइल फोटो


फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। नगर में अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने से पहले ही एक परिवार की ख़ुशियां मातम में बदल गई। सोमवार देर रात सेक्टर 12 में टाउन पार्क के सामने एक थार गाड़ी ने स्कूटर सवार दंपति और उनके बच्चों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाप-बेटी की मौत हो गई जबकि मां और बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हुए गई है।

शिव कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी पिता दयानंद बाइक से अपनी पत्नी दिव्या, बड़ी बेटी भूमि और छोटी बेटी दिशा को लेकर सेक्टर 12 टाउन पार्क जा रहे थे। यह लोग छोटी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए पार्क जा रहे थे। तभी पार्क के सामने एक तेज रफ़्तार थार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दयानंद और छोटी बेटी दिशा की मौत हो गई जबकि दूसरी बेटी और मां दिव्या गंभीर रूप से घायल हुई हैं। इन दोनों को पार्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मासूम बच्ची अपना पहला जन्मदिन मनाने से पहले ही दिवंगत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी दीपक आजाद ने बताया कि थार गाड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मार दी। परिजनों का कहना है कि रात में ही उन्होंने को पुलिस को थार गाड़ी का नंबर दे दिया था लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सेक्टर 12 सेंट्रल थाना एसआई धर्मबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार की शाम सूचना मिली थी। परिवारजन ने रात में कोई शिकायत नहीं की थी लेकिन अब शिकायत मिली है। पुलिस ने घटनास्थल से थार की नंबर प्लेट भी बरामद की है। पुलिस कार्रवाई कर रही और जल्द से जल्द आरोपित को भी गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील